शादी के जेवर व कपड़े खरीदने गई युवती का दिन दहाड़े-अपहरण

शादी के जेवर व कपड़े खरीदने गई युवती का दिन दहाड़े-अपहरण तीन भाइयों सहित पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण साजिश का मुकदमा दर्ज बदायूँ। थाना…

शादी के जेवर व कपड़े खरीदने गई युवती का दिन दहाड़े-अपहरण

तीन भाइयों सहित पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण साजिश का मुकदमा दर्ज

बदायूँ। थाना कोतवाली उझानी में शादी के लिए कपड़े तथा जेवर खरीदने गई युवती को मोहल्ले के ही तीन भाइयों सहित पांच लोगों ने अपहरण कर लिया दिनदहाड़े हुए अपहरण से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है।घटना एक 1 दिसंबर वर्ष 2023 की है।मामले की रिपोर्ट एक माह बाद युवती के पिता ने थाना उझानी में तीन सगे भाइयों सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।चर्चा के मुताबिक मामला संदीप बताया जा रहा हैl

थाना कोतवाली उझानी के एक मोहल्ला निवासी पिता ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री की शादी तय हो गई थी 2 दिसंबर वर्ष 2023 को वह घर से दोपहर में ₹15000 की नगदी कानों में सोने के झाले सोने की अंगूठी पहन कर गई थी परंतु जब शाम तक पुत्री नहीं लौटी तो शाम को मोहल्ले में सुनील व संजू पुत्रगण बादाम सिंह चर्चा कर रहे थे की मोहल्ले की एक लड़की को हमने दूर पहुंचा दिया है।अब वह कभी वापस नहीं आएगी जब यह जानकारी युवती के पिता को हुई सुबह तत्काल हिरदेश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव निवासी मोहल्ला अहीर टोला पहुंचे तो उसके घर पर ताला लटका हुआ था इतने में ही आरोपी सुनील यादव संजू यादव भी पहुंच गए जो लड़ने को उतारू हो गए उन्होंने खुलेआम कहा कि तेरी लड़की को बहुत दूर पहुंचा दिया है।अब वह कभी वापस नहीं आएगी इसलिए चुपचाप अपने घर बैठ जा पीड़ित पिता ने युवती को काफी जगह तलाश किया परंतु वह नहीं मिली तब पीड़ित पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की हिरदेश यादव अखिलेश यादव अवनीश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव सुनील यादव संजू यादव पुत्रगण बादाम सिंह यादव निवासी मोहल्ला अहीर टोला थाना कोतवाली उझानी को नामजद करते हुए अवगत कराया कि अगर शीघ्र उसकी पुत्री को नामजद अभियुक्त के चुंगल से बरामद नहीं किया गया उपरोक्त लोग जेवर व नगदी के चक्कर में पुत्री की हत्या कर सकते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।इधर चर्चा है।मामला संदिग्ध बताया जा रहा है बरहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।पुलिस मामले की तह तक पहुंच पाती है या नहीं यह भविष्य के गर्त में छिपा हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *