Pilibhit News: पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ आस्था और सभासदों ने छतरी चौराहा से डिग्री कॉलेज तक चलाया पॉलीथिन उन्मूलन अभियान

Pilibhit News पॉलीथिन उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और शहर के तमाम सभासद सड़क पर निकले और जगह-जगह पॉलिथीन एकत्र की। इसके साथ ही दुकानों के आगे पॉलिथीन फैला रहे दुकानदारों को डस्टबिन रखने के निर्देश दिए।

 

Pilibhit News सड़क पर पड़ी पन्नियां की एकत्र दुकानदारों से डस्टबिन रखने का किया आग्रह,

अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल सभासद निजाकत अली कादरी, वतन दीप मिश्रा, राशिद हुसैन, सभासद साकेत सक्सेना, शिवम श्रीवास्तव, सुरेश लोधी, अवतार सिंह मोनू, विकास बाबू, सफाई निरीक्षक आबिद अली, साबिर अली, अमर किशोर, मुकेश कुमार, विकास, कल्लू, बृजेश कुमार सहित काफी संख्या में सफाई कर्मी छतरी चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से डिग्री कॉलेज चौराहे तक सभी ने रास्ते में पड़ी हुई पॉलिथीन एकत्र की।

 

Pilibhit News मौर्य मार्केट, आरटीओ ऑफिस के समीप काफी स्थानों पर दुकानों के आगे पन्नी पड़ी पाई गई।

दुकानदारों को निर्देश दिया गया, कि वे सभी लोग अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखें जिसमें की पॉलिथीन डालें सफाई निरीक्षकको दुकानदारों को अवगत कराया कि यदि दुकानों के आगे पॉलीथिन फैली हुई पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि पॉलीथिन उन्मूलन अभियान शनिवार दोपहर 2 बजे ब्रह्मचारी घाट पर चलाया जाएगा। इसके अलावा शहर में लोगों को पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment