MP News राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में बालिका शिक्षा पहला क़दम है। बेटियां परिवार और समाज की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि पुरुष जब शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है पर जब महिला शिक्षित होती है तो कई पीढ़ियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाती है। श्री पटेल सीहोर के कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि समाज और देश तभी समृद्ध और सशक्त होगा जब बेटियां स्वस्थ, शिक्षित और स्वावलंबी होगी। शिक्षित महिला माँ, बहन, दादी और पत्नी सभी भूमिकाओं का बेहतर तरीक़े से निर्वहन करती है। उन्होने कहा कि महिलाएँ आज व्यापार, शिक्षा, राजनीति, खेल, कला, प्रतिरक्षा सभी क्षेत्रों में कामयाबी का परचम लहरा रही है। सेना में फाईटर प्लेन उड़ा रही हैं। चंद्रयान जैसी परियोजनाओं में सशक्त भूमिका निभा रही हैं।
MP News बालिकाओं को सशक्त देखकर अभिभूत हूँ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की झलक को देखकर, मैं भावविभोर हूँ। इसके लिए मैं सूर्या फ़ाउंडेशन और स्कूल प्रबंधन को हृदय की गहराइयों से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत आत्मरक्षा शैली कराटे और मार्शल आर्ट, देशभक्ति और लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम और योगा प्रदर्शन प्रस्तुतियों की सराहना की।
MP News पंचायत से गणतंत्र के सर्वोच्च पद पर महिलाएँ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि पंचायत से लेकर गणतंत्र के सर्वोच्च पद पर महिलाएँ विराजमान हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव भी महिला अधिकारी है। उन्होंने सभी बेटियों से कहा कि सफल महिलाओं से प्रेरणा लेकर भावी जीवन की दिशा तय करें। श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा बदलाव का सशक्त साधन है। बेटियां अपनी शिक्षा की ताक़त से अपने समुदाय और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। अपने समुदाय और परिवार की महिलाओं और बेटियों को स्वयं के उदाहरण से शिक्षा और सशक्तिकरण का महत्व बताना चाहिए। श्री पटेल ने बालिकाओं से अपील की कि वे पिछड़े, वंचित क्षेत्रों के उत्थान, आत्म-निर्भरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वावलंबन के कार्यक्रमों और प्रयासों में ज़रूर सहभागिता करें।
MP News नागरिक देशहित में सोचेंगे तभी सशक्त होगा देश
MP News राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि हम इतिहास के उस दौर में हैं जब देश उन्नति की छलांग लगाने जा रहा है। देश तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक देशहित में सोचेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सजग नागरिकों की पौध तैयार करने का यही सही समय है। युवाओं को शिक्षा और कौशल तक ही सीमित नहीं रखते हुए, उन्हें देश सेवा और कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित करें। शिक्षकों से कहा कि वर्तमान और भावी पीढ़ी में विचारशीलता और कर्तव्य के पालन के बीज बोने के लिए स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करें। उनका रोल मॉडल बनें।
MP News राज्यपाल श्री पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्री पटेल ने बेस्ट स्टूडेंट के लिए कुमारी आयुषी, बेस्ट हाउस के लिए झलकारी हाउस, बेस्ट टीचिंग स्टाफ के लिए श्वेता त्रिपाठी और बेस्ट एडमिन स्टॉफ के लिए शंकर लाल को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता नीतू बरेला, कांस्य पदक विजेता दीपिका बरेला और आशा वर्मा को भी सम्मानित किया। श्री पटेल ने स्कूल प्रबंधन और छात्राओं के साथ समूह चित्र खिंचवाया और कन्या शिक्षा परिसर के वी.आई.पी. विजिटिंग नोट पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने परिसर में आम का पौधा भी लगाया।
MP News राज्यपाल श्री पटेल को बालिकाओं ने शौर्य के प्रतीक धनुष-बाण भेंट की। वार्षिक उत्सव में कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की छात्राओं ने परिसर की शिक्षा-दीक्षा और प्रबंधन के बारे में अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के रूप में प्राचार्य श्रीमती प्रमीला राही पाण्डे ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार प्रबंधक कन्या शिक्षा परिसर श्री सत्येंद्र शर्मा ने दिया।
MP News वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री सीताराम यादव, आयुक्त भोपाल संभाग डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री अभय सिंह, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एस.पी. श्री मयंक अवस्थी, वाईस चेयरमेन सूर्या फाउंडेशन श्री हेमन्त शर्मा और श्री मुकेश त्रिपाठी सहित छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित थे।
Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स
Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स
Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com