fbpx

Arjuna award list 2023:मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

Arjuna award list 2023 कमेटी की सिफारिशों के आधार पर और कई जांचों के बाद सरकार ने प्लेयर्सए कोचों और संस्थां को अवॉर्ड देने का ऐलान कर दिया है यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने खेल अवॉर्ड 2023 का ऐलान कर दिया है टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम को अर्जुन अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था इसी के बाद बीसीसीआई ने शमी के नाम की सिफारिश की थी और अब उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया है

 

Arjuna award list 2023 मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे और भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शमी का प्रदर्शन लाजवाब था क्योंकि उस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर अकेले के दम पर भारतीय टीम को जीत और फाइनल की टिकट दिलाई थी इसके बाद बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की थी और अब उन्हें शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है नतीजन 9 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्पेशल प्रोग्राम में ये अवॉर्ड दिया जाएगा

Arjuna award list 2023 आपको बता दें सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है

यहां देखें अर्जुन अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सभी 26 नाम

श्री ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी

सुश्री अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी

श्री श्रीशंकर एम – व्यायाम

सुश्री पारुल चौधरी – व्यायाम

श्री मोहम्मद हुसामुद्दीन – मुक्केबाज़ी

 

सुश्री आर वैशाली – शतरंज

श्री मोहम्मद शमी – क्रिकेट

श्री अनुष अग्रवाल – घुड़सवार

सुश्री दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज

सुश्री दीक्षा डागर – गोल्फ

श्री कृष्ण बहादुर पाठक-हॉकी

सुश्री पुखरामबम सुशीला चानू – हॉकी

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment