Amroha(अमरोहा) : जैकेट के गोदाम में लगी भीषण आग

Amroha अमरोहा आग लगने से हुआ भारी नुकसान शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह Amroha आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद…

Amroha अमरोहा आग लगने से हुआ भारी नुकसान शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

Amroha आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

 

 

नौगांवा सादात कस्बे का मामला  Amroha

उत्तर प्रदेश के जनपद Amroha के थाना नौगावां कस्बे के मोहल्ला बसीर नगर में जैकेट कार खाने में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक 20 लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था.

 

 

Amroha  नौगावां सादात इलाके के मोहल्ला बसीर नगर में हाजी इबले हसन का जैकेट का कारखाना है

जहां जैकेट बनाने का कार्य किया जाता है बीती देर रात्रि जैकेट कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आगे विकराल रूप धारण कर लिया वही मांग की सूचना जैसी आसपास के लोगों को लगी तो वहां पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने बाल्टी से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया वहीं घंटे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया मगर तब तक 20 लख रुपए का माल जलकर खा चुका था.

 

 

Amroha पूरे मामले में जानकारी देते हुए कारखाने के मालिक हाजी इबले हसन ने बताया

कि बीती देर रात्रि को हम ठीक से कारखाने को बंद करके गए थे मगर अचानक आग लग गई, जिसके बाद मैं तुरंत यहां पर दौड़ा आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है आग लगने से जैकेट और जैकेट बनाने के उपकरण समेत 20 लख रुपए का माल जलकर खाक हो गया ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *