एपीओ ने प्रधान से मांगी घूस, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा,टीम ने बनाई घूस लेते समय वीडियों

एपीओ ने प्रधान से मांगी घूस, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा,टीम ने बनाई घूस लेते समय वीडियों

बदायूं। एंटी करप्शन की टीम ने कल सोमवार दोपहर सहसवान ब्लॉक में दहगवां ब्लॉक के एपीओ (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) अनुपम शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से पाउडर लगे 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। वह करीब दो वर्ष से उच्च प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी के निर्माण का भुगतान कराने के लिए प्रधान से घूस मांग रहा था। उसके खिलाफ उझानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बदायूँ पुलिस

दहगवां ब्लॉक के गांव मालपुर ततेरा की प्रधान सुशीला यादव के पति संतोष कुमार यादव के मुताबिक

करीब दो वर्ष पहले उन्होंने अपने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया था। यह कार्य मनरेगा के तहत हुआ था। इस पर करीब 2,96,000 रुपये की लागत आई थी। संतोष कुमार लगातार इसका भुगतान कराने की मांग कर रहे थे। एपीओ अनुपम शर्मा उनसे भुगतान कराने के एवज में 13 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था।

टीम ने मौके पर पकड़ बनाई वीडियों:- एंटी करप्शन की टीम ने इस तरह जाल बिछाया कि एपीओ को भनक तक नहीं लगी। प्रधान भी उसके बताए अनुसार कार्य करते रहे और सहसवान ब्लॉक पहुंच गए। जब टीम ने उसे पकड़ा तो वह देखता ही रह गया। टीम ने उसकी वीडियो भी बनाई। इसकी जानकारी पर सहसवान ब्लॉक में खलबली मच गई।

प्रधान

सचिवालय

 

Leave a Comment