Hindi News Tata Tiago EV : Tata की इस कार के दीवाने हुए लोग, जानिए कैसे है फीचर्स

इस समय टाटा की इस कार के लोग बेहद दीवाने हो रहे है जी हाँ आपको बतादें कि फीचर्स और कम कीमत में आपको इस कार में ज़बरदस्त फीचर्स मिल रहे है हालाँकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा का अलग ही दबदबा है. भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, टाटा टियागो ईवी देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस कार को पिछले साल लॉन्च किया था।

जानिए कैसी है Tata Tiago EV की बैटरी

Tata Tiago EVअगर हम इसकी बैटरी की बात करे तो टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक शामिल है। छोटी बैटरी पैक मॉडल 61पीएस की पॉवर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि बड़ा बैटरी पैक मॉडल 75पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। टियागो ईवी बेस मॉडल की रेंज 250km और टॉप मॉडल की रेंज 315km है। इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसे है Tata Tiago EV के फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो AC, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स है।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए कैसे है Tata Tiago EV के वेरिएंट्स

आपको बताते चले कि भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी को कंपनी ने चार ट्रिम लेवल – XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में पेश कर रही है। आपको इस कार में कई कलर ऑप्शन -सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम मिलता है।

Tata Tiago EV

जानिए क्या है Tata Tiago EV की कीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये है। ये कार ईवी में सबसे तेजी से बिक रही है। जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच केवल चार महीनों में यह 10,000 यूनिट्स की सेल कर चुकी है।

Leave a Comment