सहसवान में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसा,  

सहसवान में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, सहसवान। खराब मौसम के चलते कल शनिवार रात्रि में…

सहसवान में तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसा,

सहसवान। खराब मौसम के चलते कल शनिवार रात्रि में तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया। बिजली गिरते ही भयभीत हो गए।

आपको बता दे कि नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी 30 वर्षीय शहनवाज पुत्र उमर कल रात्रि समय के समय आठ बजे अपने घर के नजदीक पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा था। बारिश होने के उपरांत तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक बिजली ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया।

सरकारी रिजल्ट देखे

आकाशीय बिजली की चपेट मे आते शहनाबज जमीन पर अचेत अवस्था में गिर पडा तथा वह गंभीर रूप से झुलस गया।

परिवार बालों ने जब अपनी आखों से ये नजारा देखा तो वह भयभीत हो गए तथा आनन-फानन में उसे नगर के ही निजी अस्पताल ले गए हैं। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही अकाशीय बिजली के गिरने से 100 मीटर के दायरे में आने बाले आधा दर्जन लोगो के विधुत उपकरण भी फुंक गए। फिलहाल अचानक आकाशीय बिजली गिरने से जहं एक और लोग भयभीत होते नजर आए।आकाशीय

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *