Adipurush : हाल ही में चर्चा में रही आदिपुरुष फिल्म अब एक बार फिर से चर्चा में है जी हाँ आपको बतादें कि बीते दिनों आदिपुरुष में हनुमान के कुछ डायलॉग्स पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए थे. इसमें टिकट की रकम 22 और 23 जून को घटाने का एक तोहफा फैंस को दिया गया था. लेकिन कम प्राइस के बावजूद इन दोनों दिनों में ही सबसे ज्यादा कमाई में गिरावट देखने को मिली है, जो कि फैंस को झटका देने वाला है.
जानिए Adipurush 8 वें दिन की कमाई
इतना ही नहीं वहीं आदिपुरुष के आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो हैरान कर देने वाला है. सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आदिपुरुष ने आठवें दिन केवल 3.25 करोड़ की कमाई की है. जबकि कुल कमाई 263.15 करोड़ हो गई है. हालांकि अगर इसी तरह आने वाले दिनों में आदिपुरुष की कमाई देखने को मिली तो भारत में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं ये तो देखने वाली बात है.
ये भी पढ़े – Bollywood
आदिपुरुष का Movie Review Adipurush
अगर हम इसकी पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और सातवें दिन 4.85 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई पहले हफ्ते में 259.9 करोड़ हो गई है. जबकि आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ से ज्यादा का हो गया है.
Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानिए कब हुई थी Adipurush रिलीज़
वहीँ दूसरी ओर 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष को रामयण से प्रेरित बताया गया है. इसके चलते रिलीज से पहले से ही फिल्म की चर्चा जोरों पर थीं. लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही डायलॉग और सीन्स देख फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. जबकि मेकर्स ने 22 और 23 जून को टिकट सस्ती करने के अलावा डायलॉग्स में बदलाव भी किए थे.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com