fbpx

लटकती बिजली लाइन की चपेट में आई डीसीएम, 40 लोगों को लगा तेज झटका, करंट लगने से एक की मौंत

लटकती बिजली लाइन की चपेट में आई डीसीएम, 40 लोगों को लगा तेज झटका, करंट लगने से एक की मौंत

कादरचौक। थाना क्षेत्र के गांव ललसी नगला में डीसीएम झूलती बिजली लाइन की चपेट में आ गई। हादसे में डीसीएम सवार 40 लोग करंट की चपेट में आ गए। एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ आक्रोश जताया है।लाइन

उत्तर प्रदेश विधुत विभाग ऑफिशियल के बारे में जाने

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से लाइन दुरुस्त कराने को कहा गया,

लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।गांव ललसी नगला के 40 लोग राजस्थान के ईंट भट्ठे से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। वह गांव में पहुंचे ही थे कि डीसीएम विधुत केबिलों की चपेट में आ गई। डीसीएम में करंट फैल गया।चालक ने तेजी से डीसीएम दौड़ाई तब तक डीसीएम के ऊपर बैठे 20 वर्षीय ओमवीर पुत्र ओमपाल करंट से झुलसते हुए नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर विद्युत लाइनों से हर वक्त हादसे का भय बना रहता है लाइनों को बदलवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।लाइन

Installation meter

Leave a Comment