Uttarakhand : हाल ही में सोशल मीडिया पर Uttarakhand से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित नागराज मंदिर में भगवान नागराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले ‘गौ महोत्सव’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Uttarakhand News : सम्मान और संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर काम हो रहे
इतना ही नहीं इस मौके पर उन्होंने नागराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली एवं तरक्की की कामना की. इसके बाद वो मंदिर परिसर में कथावाचक स्वामी गोपाल मणि महाराज की कथा में सम्मलित हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया. सीएम धामी ने आगे कहा कि पूज्य संत गोपाल मणि महाराज जी के प्रयासों से देश-विदेश में सनातन संस्कृति को संवारने एवं गौ माता के सम्मान और संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर काम हो रहे हैं.
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित
राज्य सरकार गो संरक्षण के प्रति वचनबद्ध
आपको बताते चले कि उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागराज मंदिर में पैदल एवं सड़क मार्ग को शीघ्र विकसित किया जाएगा और स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान होगा. पुष्कर सिंह धामी ने कहा गाय हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रमुख अंग ही नही बल्कि हमारी जीवन पद्धति अभिन्न हिस्सा है. राज्य सरकार गो संरक्षण के प्रति वचनबद्ध है. भारत के डेरी सेक्टर को मजबूत करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है.
Read More : उत्तराखंड से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
देवस्थानों और पूजा स्थलों को होंगे विकसित
आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि के सभी देव स्थानों, मंदिरों और पूजा स्थलों को विकसित करने और उनका नियमित रख रखाव करने के लिए प्रतिबद्ध है. देवभूमि के विख्यात मंदिरों के साथ-साथ स्थानीय पूजा स्थलों और पौराणिक स्थलों को भी तीर्थाटन और पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. Uttarakhand को देश और दुनिया की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार, उत्तराखंड के गांवों और युवाओं को सशक्त बनाए जाने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com