पेड़ लगाओ धरती बचाओ अभियान के तहद environment Day के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
ढवारसी– पेड़ लगाओ धरती बचाओ अभियान के तहद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने environment Day के अवसर पर चलाया वृक्ष लगाओ अभियान
मंगलवार को विद्यार्थी परिषद ने environment Day के अवसर पर वृक्ष लगाओ धरती बचाओ अभियान चलाया है
स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें
जिसमें जगह जगह अभियान चलाकर पेड़ पौधे लगाए और लोगों को जागरूक करते हुए विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक अमन गोयल ने बताया
हर बार विद्यार्थी परिषद संगठन की तरफ से environment Day है
अवसर पर वृक्ष लगाओ अभियान चला जाता है जिसमें अबकी बार हमने संगठन तरफ से लगभग कस्बे भर में 50 से अधिक पौधे लगाए हैं और हमने लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने को को कहा है
इस मौके पर पूर्व प्रधान पति राजीव गोयल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकित सागर, चरण सिंह डीलर, विजेंद्र सैनी, प्रियांशु गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com