fbpx

Punch को ज़बरदस्त टक्कर देती है Nissan की ये SUV, दमदार है फीचर्स

Nissan : हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक SUV लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको भारतीय बाजार में सस्ती SUV की बात होती है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले Nissan Magnite का नाम आता है। सिर्फ 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली निसान मैग्नाइट लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी अच्छी है।

कैसे है Nissan Magnite XV के कलर्स ऑप्शन

अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो कलर ऑप्शन की तो यह कार आनिक्स ब्लैक, फ्लेर गार्नट रेड, ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट रंगों में आएगी। वहीं ड्यूल-टोन के लिए मैग्नाइट में फ्लेर गार्नट रेड विद आनिक्स ब्लैक के साथ विविड ब्लू विद स्टॉर्म वाइट और पर्ल वाइट विद आनिक्स ब्लैक जैसे ऑप्शन में देखने को मिलती है।

कैसे है Nissan के एडवांस फीचर्स

अगर हम एडवांस फीचर्स की बात करें तो अगर इस कर के एडवांस फीचर्स की बात करे तो में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटर, के साथ ज कंट्रोल और वीकल डायनामिक कंट्रोल मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ABS, EBD, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानते है इसके इंजन और माइलेज के बारे में

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो निशान की इस एसयूवी के इंजन की बात करे तो 999 cc इंजन देखने को मिलता है जो 71.02bhp ओर 6250rpm की पावर और 96nm के साथ 3500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही निसान मैग्नाइट एक्सवी माइलेज की अगर बात करे तो यह 18.75 kmpl किलोमीटर प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देखने को मिलता है।

Read More :nissan कार से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

जानिए कितनी है Nissan Magnite XV कीमत

अगर बात Nissan Magnite XV के कीमत की करे तो यह आपको लगभग 7.81 लाख रूपये में देखने को मिलती है वही निसान मैग्नाइट का बेस वेरिएंट XE है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप-एंड XV turbo प्रीमियम डुअल टोन मॉडल की कीमत 10.94 लाख रुपये है।

Leave a Comment