वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया निरीक्षण,दिए दिशा-निर्देश
बदायूँ। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ०ओपी सिंह द्धारा परेड की सलामी ली गई परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन सुनील कुमार द्धारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक रामविलास पाण्डे एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्धारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित किया|
परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को अराजकतत्वों से निपटने के लिए एकेएम रायफल का प्रशिक्षण दिया गया। अपनी एवं जनता की सुरक्षा के लिये द्धारा विभिन्न जानकारिया व दिशा निर्देश दिये गये तत्पश्चात परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण किया।
नवनिर्मित बिल्डिंग, गैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा चक्की
पुलिस मॉर्डन स्कूल कंट्रोल रूम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम 112 कन्ट्रोल रूम परिवहन शाखा से यूपी 112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण किया व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया, तदोपरान्त मैस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया।
स्टोर मोहर्रिर को स्टोर रूम में अनावश्यक सामान हटाने तथा समय-समय पर शस्त्रों को साफ-सफाई कराते हुए गार्ड को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रैफिक पुलिस/पीआरवी/सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्मण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com