fbpx

बुजुर्ग को खंभे से बांधा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन लोगों को पकड़ा

बुजुर्ग को खंभे से बांधा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन लोगों को पकड़ा

बदायूं| हजरतपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने बुजुर्ग को खंभे से बांध दिया। बुजुर्ग खंभे से काफी देर तक बंधा रहा। किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। बुजुर्ग से भी पूछताछ की गई है।बुजुर्ग

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हसौरा में बुजुर्ग को खंभे से बांधे जाने का वीडियो वायरल हुआ

तो पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि गांव हसौरा के रहने वाले 65 वर्षीय बुलंदी को रोड किनारे सड़क पर लगे बिजली के खंभे से बांधा गया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सूची

पुलिस से ग्रामीण बोला मजाक में बुजुर्ग को खंभे से बांधा था

पड़ताल करने के बाद पुलिस ने जिस फेसबुक आइडी से वीडियो वायरल हुआ था और उसमें जो लोग खंभे से उसको बांध रहे थे, उन तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया।पुलिस की पकड़ में आने के बाद अपनी आईडी से वीडियो वायरल करने वाले अनिल ने बताया कि बुलंदी मजाकिया स्वभाव के हैं। उनको मजाक में ही खंभे से बांधा गया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में दातागंज सीओ कर्मवीर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही वायरल वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित को भी बुलाया गया है, पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।बुजुर्गबुजुर्ग

सचिवालय

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter