iQOO Neo 8 : हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादेवन कि Neo 8 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिसमें iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro शामिल हैं।
कैसे है iQOO Neo 8 series specifications
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आइकू स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड Origin OS 3.0 पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, iQOO Neo 8 फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर iQOO Neo 8 Pro वेरिएंट में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
कैसा है इसका कैमरा सेटअप
अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इन फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन के कैमरा सेंसर्स अलग-अलग हैं। आइकू नियो 8 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। प्रो वेरिएंट में 50MP Sony IMX866V प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
कैसी है इस स्मार्टफोन बैटरी
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील
कितनी है कीमत
iQOO Neo 8 सीरीज फिलहाल चीन में लॉन्च हुई है। iQOO Neo 8 फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपये) है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2599 (लगभग 30,500 रुपये) है और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2899 (लगभग 34,000 रुपये) है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com