दहेज उत्पीड़न की शिकार दो युवतियों को पिता के घर रहने पर मायके बालों ने की जमकर मारपीट- गंभीर रूप से घायल

दहेज उत्पीड़न की शिकार दो युवतियों को पिता के घर रहने पर मायके बालों ने की जमकर मारपीट- गंभीर रूप से घायल सहसवान। ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी दो युवतियों को …

Read more

दहेज उत्पीड़न की शिकार दो युवतियों को पिता के घर रहने पर मायके बालों ने की जमकर मारपीट- गंभीर रूप से घायल

सहसवान। ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी दो युवतियों को ससुराल में पति एवं परिजनों द्धारा उत्पीड़न करने के उपरांत मायके में रह रही दोनों युवतियों को मायके वालों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों पीड़ितों को उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों पीड़ितों ने थाना कोतवाली में मारपीट करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI

सरकारी योजनाओं की जानकारी

जानकारी के मुताबिक ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासिनी शमा पुत्री अब्दुलरब की शादी थाना उझानी के ग्राम बहादुरगंज में सात-आठ वर्ष पूर्व हुई थी।

परंतु दहेज की मांग के चलते ससुरालजनों पर कराई गई नामजद रिपोर्ट के बाद शमा अपने दो बच्चों के साथ अपने पिता अब्दुल रब के घर रह रही थी। जहां उसकी मां नसीम बानो बहन फरहीन ने शमा को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसे तत्काल घर छोड़ देने घर न छोड़ने पर जान से मार देने की धमकी दी।

दहेज

वही इसी ग्राम निवासिनी कैसर जहां पुत्री साबिर की शादी ग्राम भवानीपुर खल्ली में ही इकबाल के साथ कई वर्ष पूर्व हुई थी परंतु पति द्धारा दूसरा निकाह करने के उपरांत उसके विरोध करने पर जान से मार देने की नियत से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई आरोपी इकबाल को कोर्ट ने सजा सुनाई।

दहेज उत्पीड़न की शिकार कैसर जहां ने बताया कि वह अपने पिता साबिर के मकान में कई वर्षों से रह रही थी।

जहां उसका बहनोई राशिद पुत्र बाबू केसर पुत्र साबिर इमरत पुत्र बाबू कमरुल भांजी तथा खुशनसीब नाम का एक बदमाश उसे घर से निकालने की बार-बार धमकी देता है। जिसका उसने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने उसको घर में गिरा कर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गंभीर रूप से घायल कैसर जहां को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते लाया गया है।

जहां उसका उपचार चल रहा है दहेज उत्पीड़न की शिकार कैसर जहां ने बताया उसका भाई मोहम्मद आलम विकलांग है पिता सीधे साधे हैं परंतु उसका बहनोई राशिद उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है उसने धमकी दी है कि वह घर छोड़ कर चली जाए नहीं तो वह जान से मरवा देगाI गंभीर रूप से घायल दोनों पीड़ित युवतियों ने मामले की थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दहेजदहेज

 

दहेज की मांग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *