दहेज की मांग पूर्ण न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।

दहेज की मांग पूर्ण न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला। रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। थाना कोतवाली के ग्राम वहबलपुर निवासी मुन्ने अली पुत्र हमीद ने …

Read more

दहेज की मांग पूर्ण न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली के ग्राम वहबलपुर निवासी मुन्ने अली पुत्र हमीद ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ग्राम करतौली थाना बिनावर जनपद बदायूं का स्थाई निवासी है। वर्तमान में वह थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम वहबलपुर में रह रहा है। उसने अपनी पुत्री मुस्कान की शादी 3 साल पहले थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर सहसवान के मोहल्ला गोपालगंज निवासी अतीक पुत्र अब्दुल सलाम के साथ 3 वर्ष पूर्व की थी जिसमें उसने शादी में पांच लाख रूपये भी खर्च किए।दहेज की मांग

बदायूँ पुलिस की सूची

पति सास ससुर सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर नामजद रिपोर्ट

परंतु शादी के 10 दिन बाद ही मुस्कान के ससुराल वालों ने दहेज की मांग प्रारंभ कर दी तथा उत्पीड़न करने लगे अक्सर वह मुस्कान के साथ मारपीट गाली-गलौज उत्पन्न करते रहते थे प्रार्थी ने कई बार रिश्तेदारों को ले जाकर मुस्कान के ससुर पति इत्यादि को समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं मानी उनका कहना था कि अगर दस लाख रूपये और दे दिए जाएं तो अतीक अपना काम शुरू कर देगा और अगर आपने मांग पूर्ण नहीं की तो हम आपकी बेटी मुस्कान को नहीं रख पाएंगे।

मुन्नी ने थाना कोतवाली सहसवान में

अतीक परवीन तौफीक सीमा पुत्रगण अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला गोपालगंज के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 498A/323/ 504/3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है|

सचिवालयदहेज की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *