*जंगल में शौच को गई युवती को गलत नीयत से पकड़ कर की छेड़छाड़*
#शोर मचाए जाने पर पहुंची युवती की मां के साथ आरोपियों ने की मारपीट गाली गलौज, मोबाइल तोड़कर किया क्षतिग्रस्त#
“पीड़िता ने तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज”
बदायूं: बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र ने बताया कि उसके देवर की लड़की 4:00 बजे के लगभग जंगल में शौच को गई थी की इसी बीच गांव के ही अमन पुत्र किशन लाल ओमप्रकाश कल्लू पुत्र किशन लाल देवपाल पुत्र हरिराम निवासी ग्राम ने देवर की पुत्री को अकेला देखकर बदनियति से हाथ पकड़ लिया तथा छेड़छाड़ करने लगे जब उसने शोर मचाया तो मैं मौके पर पहुंची तो उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज मारपीट कर मुझे घायल कर दिया जैसे ही मैंने मोबाइल से पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया आरोपियों ने मेरा मोबाइल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या तीन धारा 74, 115/2, 352,351/3,के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

