CM Dhami ने कहा कि राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों से समझौता नहीं होगा। पिछले 10 वर्षों के स्थायी निवास प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है, गड़बड़ी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने हल्द्वानी में सहकारिता मेले में कहा कि सरकार सहकारिता को बढ़ावा दे रही है, जिससे पर्यटन को भी बल मिलेगा। सहकारी बैंकों में 16 हजार करोड़ की जमा पूंजी है।
विश्व विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने CM Dhami से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दी बड़ी बात
CM Dhami ने एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष–2025 के उपलक्ष्य में भव्य सहकारिता मेले में प्रतिभाग किया
बुधवार को एमबी इंटर कालेज मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेले के दूसरे दिन पहुंचे सीएम धामी ने संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। हमारी सरकार भी सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य की महिलाओं की वजह से ही सहकारिता के नए आयाम छूए जाएंगे। साथ ही सहकारिता से पर्यटन की थीम को भी बल मिलेगा।

