देहरादून के आईएसबीटी में फैली गंदगी को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इतने नाराज हुए कि उन्होंने अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए खुद ही झाड़ू उठा ली और सफाई करने लगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार जब वे आएंगे तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए। इस दौरान सीएम धामी ने बस में बैठे यात्रियों से भी बातचीत की और आईएसबीटी की व्यवस्थाओं पर उनके सुझाव मांगे।
Uttarakhand News : औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप
शाम के समय सचिवालय से निकलकर मुख्यमंत्री जैसे ही आईएसबीटी पहुंचे, वहाँ मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जगह-जगह फैला कचरा देखकर मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने कोने में रखी झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी। मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से अधिकारी सकते में आ गए, लेकिन कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया। झाड़ू लगाते हुए ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सफाई सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर भी दिखनी चाहिए।
Uttarakhand : सीएम धामी का बयान—जनता काम पर दे रही है वोट, बिहार चुनाव बड़ा उदाहरण
Uttarakhand News : अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने एमडीडीए और परिवहन विभाग को परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना पट्टिकाएँ लगाई जाएं और परिसर की सफाई को प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद वे आईएसबीटी का विस्तृत निरीक्षण करने निकले और एक-एक कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Uttarakhand News : पर्यटन राज्य होने के नाते स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है, जहाँ हर साल करोड़ों पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सभी परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों को शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

