Delhi : एअर इंडिया मंगोलिया के उलानबटोर में फंसे 228 यात्रियों को वापस लानके लिए एक विशेष विमान भेजेगी। सोमवार को सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण उलानबटोर में इमरजेंसी लैंडिंगहुई थी। एयरलाइन ने बताया कि राहत उड़ान बुधवार सुबह यात्रियों को लेकर वापस लौटेगी।
Delhi government के फैसले से MCD के इंजीनियरों की बढ़ी टेंशन, यह कदम उठाने की वजह भी है खास
एअर इंडिया ने जानकारी दी कि उलानबटोर में फंसे 228 यात्रियों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजेगी। बता दें कि सोमवार को सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण मंगोलिया की राजधानी की ओर मोड़ दिया गया था। एयरलाइन ने बताया कि राहत उड़ान बुधवार सुबह यात्रियों को लेकर वापस लौटेगी। सूत्रों के अनुसार विमान में 245 लोग सवार थे, जिनमें 228 यात्री और 17 चलक दल के सदस्य थे।
उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होगी
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया उड़ान संख्या एआई174 (2 नवंबर की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली) के यात्रियों को ले जाने के लिए एक राहत उड़ान संचालित करेगी। इसे सोमवार को उलानबटोर की ओर मोड़ दिया गया था। उड़ान संख्या एआई183 आज दोपहर दिल्ली से रवाना होगी और बुधवार सुबह प्रभावित यात्रियों को लेकर वापस आएगी। राहत उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित की जाएगी।
यात्रियों और चालक दल की देखभाल की जा रही
बयान में यह भी कहा गया है कि एयरलाइन स्थानीय अधिकारियों और मंगोलिया स्थित भारतीय दूतावास के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल की देखभाल कर रही है। इसमें उन्हें होटल में आवास उपलब्ध कराना भी शामिल है।

