RBSE 10th Result 2023: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

RBSE 10th Result 2023 : हाल ही में आपको बताते चले कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट
rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं.

इतना ही नहीं आपको बतादें कि परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल तक एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी. पहली परीक्षा अंग्रेजी थी और आखिरी परीक्षा प्रोफेशनल विषय थी. परीक्षाएं 11 अप्रैल को समाप्त होनी थीं, लेकिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण परीक्षा को 13 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 10.66 लाख छात्र शामिल हुए थे.

RBSE 10th Result  : कितने छात्रों को मिली फर्स्ट डिवीजन

वहीँ दूसरी ओर कुल 421748 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन के तहत स्कोर किया है. 377345 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन से पास किया है जबकि 142924 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है.

ये भी पढ़े – सचिवालय 

RBSE 10th Result  : जानिए डिवीजन वाइज पास होने वाली लड़कियों की संख्या

पास होने वाली लड़कियां की संख्या: 440608, 91.31 फीसदी
फर्स्ट डिवीजन: 212253
सेकेंड डिवीजन: 171895
थर्ड डिवीजन: 56335
पास डिवीजन: 125

जानिए डिवीजन वाइज पास होने वाले लड़कों की संख्या

कुल पास होने वाले लड़कों की संख्या : 501752 या 89.78 प्रतिशत
फर्स्ट डिवीजन: 209495
सेकेंड डिवीजन: 205450
थर्ड डिवीजन: 86589
पास डिवीजन: 218

Read More : राहुल सिंह व रेश्मा शेख द्वारा अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म “दिल में सिर्फ तुम” 26 मई को बिहार व झारखंड में होगी रिलीज

ऐसे कर सकते है रिजल्ट चेक?

छात्र इन चरणों का पालन करके SMS के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं:-
छात्रों को सबसे पहले RESULT<स्पेस>RAJ10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा.
इसके बाद इसे 56263 पर भेजना होगा.

Leave a Comment