हुक्काबार संचालक व उसके पिता पर लगा गैंगस्टर,लुटेरों का अड्डा बन गया था बार, लड़कियों से होती थी अश्लीलता
बदायूं। अवैध हुक्काबार संचालक अरवाज समेत उसके पिता भूरा उर्फ असगर अली के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक पिता-पुत्र मादक पदार्थों की तस्करी इसी बार के जरिये करते थे। जबकि इस कृत्य में एक गिरोह बनाकर काम किया जा रहा था। हालांकि शहर के एक व्यापारी का बेटा समेत कई इस कार्रवाई से फिलहाल अछूते हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि शुरूआती कार्रवाई हो गई है। बाकी के गैंग की जांच जारी है।
शहर के मोहल्ला नई सराय में रहने वाला अरवाज ने पिछले दिनों एक हुक्काबार रेस्टोरेंट खोला था,
जिसका उद्घाटन सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता से कराया था। रूलिंग पार्टी के विधायक से उद्घाटन के बाद शातिर अरवाज ने यह एहसास सभी को करा दिया कि उसकी सत्ता और पुलिस में अच्छी पैठ है। जबकि बाद में इस रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार शुरू कर दिया। इतना ही नहीं यहां एक संगठित गैंग भी बना जो लूट की घटनाओं को अंजाम देने की रणनीति इसी बार में बनाता था और बाद में वारदातें करता था।
उत्तर प्रदेश जनपद बदायूँ पुलिस की सूची
इस गैंग में शहर के व्यापारी नेता का बेटा यश वर्मा निवासी बाबा कालोनी थाना सिविल लाइंस के अलावा लालू यादव निवासी मोहल्ला ब्राह्मपुर, वरुण देवल निवासी टिकटगंज चौराहा थाना कोतवाली के साथ अयाज निवासी गांव सलारपुर, अब्दुल कादिर निवासी गांव बिलहरी थाना अलापुर और फैज उर्फ राजा निवासी नई सराय थाना कोतवाली शामिल थे।
ऐसे उठा हुक्काबार संचालक व उसके पिता की करतूतों से पर्दा
अरवाज व फैज सगे भाई हैं। गैंग का लीडर अरवाज था। सितंबर 2022 में इस गैंग की करतूतों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इनमें नाबालिग और बालिग लड़कियों को हुक्के की मदहोशी दिलाने और उनके साथ अश्लील हरकतें करते भी अरवाज दिखा था। पुलिस की छापामारी में गैंग पकड़ा गया और बाइकें व असलहे भी बरामद हुए थे। हालांकि अरवाज वहां से भाग निकला था।
हुक्काबार में लवजिहाद कनेक्शन की सुगबुगाहट
बाद में यह तथ्य भी सामने आया कि यहां लड़कियों को खासकर समुदाय विशेष के युवकों से मेलजोल बढ़ाने के लिए बुलाया जाता था। एक नाबालिग छात्रा की ओर से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज हुआ। कुल मिलाकर अरवाज एंड कंपनी के दिन गर्दिश में आते चले गए। जबकि बाद में उसका पिता भी मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। पिता के रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस ने भेजी थी। क्योंकि वह रिवाल्वर अरवाज अपने संग लेकर हुक्काबार में बैठता था।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com