fbpx

लूट के विरोध में की गई थी युवक की हत्या,दिल्ली में बेचे गए फोन से मिला अहम सुराग

लूट के विरोध में की गई थी युवक की हत्या,दिल्ली में बेचे गए फोन से मिला अहम सुराग

दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बदायूं।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बिहारीपुर निवासी युवक अभिषेक की हत्या बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर की थी। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया तथा एक बदमाश पकड़ में नहीं आया है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से युवक का लूटा गया मोबाइल, कपड़े और एक चाकू बरामद किया है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।कल सोमवार को एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त की रात गांव बिहारीपुर निवासी अभिषेक की डहरपुर और बिहारीपुर के बीच चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी।

दरअसल अभिषेक उस दौरान हजरतपुर से घर लौट रहा था। उसके हाथ में मोबाइल था और वह एक लड़की से चैटिंग करता हुआ आ रहा था। उसकी पीठ पर टंगे बैग में उसके कपड़े रखे हुए थे।जैसे ही वह डहरपुर और बिहारीपुर के बीच पहुंचा, तभी तीन बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया था।बदमाशों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया और उसका मोबाइल व कपड़े आदि लूटकर भाग गए थे। उपचार के लिए बरेली ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई थी।

इस संबंध में युवक के परिजनों ने हजरतपुर निवासी लड़की के दो भाइयों और एक भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी लेकिन उनके खिलाफ पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले। इससे उन्हें छोड़ दिया गया था।

जो बदमाश युवक का मोबाइल लूटकर ले गए थे। उन्होंने मोबाइल को दिल्ली में ले जाकर चार हजार रुपये में बेचा था। जिस व्यक्ति ने मोबाइल खरीदा था। उसने नया सिम डालकर मोबाइल चालू किया। इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ली। पुलिस ने दिल्ली जाकर उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हथिनीभूड़ निवासी वसीम पकड़ा गया। वसीम ने ही युवक का मोबाइल दिल्ली में बेचा था।

वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने गांव के ओमेंद्र और जीशान के साथ लूटपाट के इरादे से अभिषेक को रोका था लेकिन उसने लूटपाट का विरोध किया। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने ओमेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनका तीसरा साथी जीशान अभी नहीं पकड़ा गया है। पुलिस ने वसीम और ओमेंद्र के पास से युवक का मोबाइल, उसके कपड़े और आला कत्ल चाकू बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

युवक की हत्या करने वाले वसीम, ओमेंद्र और जीशान के खिलाफ कोई और मुकदमा दर्ज नहीं है। वसीम ने एक सप्ताह पहले ही दातागंज से सौ रुपये में चाकू खरीदा था। वह चाकू दिखाकर डराना चाह रहे थे। वह 30 अगस्त की रात अपने गांव से लूटपाट करने ही दातागंज आए थे।उन्हें पीठ पर बैग टांगे जाता अभिषेक दिखाई दिया। इससे उन्होंने उसी को निशाना बना लिया। पहले उसे बाइक की टक्कर मारी। फिर गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान अभिषेक ने वसीम को पकड़ लिया था। वह चाकू छीनने की कोशिश कर रहा था लेकिन चाकू नहीं छीन पाया। इससे आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

Leave a Comment