(दो महिलाओं की हत्या का मामला) पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को लिया अपनी हिरासत में – पूछ्ताछ जारी

(दो महिलाओं की हत्या का मामला) पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को लिया अपनी हिरासत में – पूछ्ताछ जारी बदायूं। दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने …

Read more

(दो महिलाओं की हत्या का मामला) पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को लिया अपनी हिरासत में – पूछ्ताछ जारी

बदायूं। दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अब तक उनसे उसहैत थाने में पूछताछ की जा रही थी। शनिवार शाम उन्हें गाड़ियों में बैठाकर सिविल लाइंस थाने लाया गया। अब यहां उनसे पूछताछ शुरू की गई है। यहां उनसे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

सिविल लाइंस और कोतवाली क्षेत्र की दो महिलाओं की हत्या करके उनके शव पन्नी में बांधकर उसहैत इलाके में फेंक दिए गए थे। चार जुलाई को उनके शव सड़क किनारे पड़े मिले थे। इसके अगले दिन उनकी पहचान हुई थी। तब से छानबीन में जुटी पुलिस को कई अहम सुबूत हासिल हो चुके हैं।उसके आधार पर माना जा रहा है कि दोनों महिलाओं की हत्या बरेली रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर हुई थी।

हत्या

बदायूँ पुलिस

हत्या के बाद उनके शव कोल्ड स्टोर के टैंक में डाल दिए गए। वहां से दोनों शव निकालकर उसहैत इलाके में फेंक दिए गए।

डबल मर्डर में कोल्ड स्टोर मालिक का बेटा भी शक के दायरे में था, उससे भी पूछताछ की गई है।इसके अलावा 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से उसहैत थाने में रखकर पूछताछ चल रही थी। अनुमान है कि इन पकड़े गए लोगों में हत्या करने वाले, साक्ष्य मिटाने वाले, शवों को फेंकने वाले और षड्यंत्र करने वाले तक शामिल हैं।

शनिवार शाम सीओ उझानी शक्ति सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई और एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार टीम के साथ उसहैत थाने पहुंचे, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की, इसके बाद सभी को सिविल लाइंस लाया गया। मामले के जल्द खुलासे की संभावना व्यक्त की जा रही है।हत्या

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *