up news :उसावां में शराब पीकर कांवड़ ड्यूटी करने बाले सिपाही का हुआ वीडियों वायरल
सिपाही एक ढाबे पर चारपाई पर लेटकर की जा रही थी ड्यूटी
up news :बदायूं। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं उसावां इलाके में एक कांस्टेबल के शराब पीकर ड्यूटी करने का मामला सामने आया है। उसकी एक वीडियो भी वायरल हुई है, जिसमें शराब की बोतल अपने पैरों से छिपाता दिखाई दे रहा है।
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
कल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो उसावां थाना क्षेत्र का है।सिपाही भी उसावां थाने में तैनात है। रात के समय बनाया गया यह वीडियो क्षेत्र के एक ढाबे का है।
वीडियो में दिखाई दे रहे सुमित त्यागी बताया जा रहा है।
इस वीडियो के अनुसार सिपाही एक चारपाई पर लेटा हुआ है। उस पर खाना खाने का एक तख्ता भी रखा दिखाई दे रहा है। उसके नीचे सिपाही अपने पैरों से शराब की बोतल छिपाता दिखाई दे रहा है। बाद में उसने बोतल चारपाई के नीचे भी रखी।

बताया जा रहा है उस दौरान शराब के नशे में था।
हालांकि एसओ रामेंद्र सिंह ने शराब पीने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि शराब नहीं पीता। उसके पैरों में शराब की बोतल गिराकर वीडियो बनाई गई थी। सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर इसमें गलती पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।