सावन माह को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च,

सावन माह को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, सावन माह को देखते हुए कांवड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता …

Read more

सावन माह को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च,

सावन माह को देखते हुए कांवड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,

बदायूं। सावन माह के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। आज शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में परेड के बाद एसएसपी डॉ.ओपी सिंह के नेतृत्व में जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

सावन माह को देखते हुए आज शुक्रवार रात्रि से बरेली-आगरा हाइवे पर डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

ऐसे में इस रूट पर बस, ट्रक, टैंकर समेत भारी वाहनों की चहलकदमी पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।ताकि कछला गंगाघाट से जल लाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। हालांकि,डायवर्जन का फैसला अफसर शाम के वक्त कांवड़ियों की भीड़ देखकर लेंगे।

फिर भी सभी डायवर्जन प्वाइंट्स पर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात की जाएगी। इधर परेड के बाद एसएसपी ने फोर्स लेकर शहर के पुलिस लाइन चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, लावेला चौक, कलेक्ट्रेट चौराहा, जेल तिराहा आदि स्थानों पर रूटमार्च किया। ताकि कांवड़ियों समेत अन्य लोगों में सुरक्षा का कराया एहसास्।

 

 

खुराफातियों की बढ़ाई निगरानी:- कांवड़यात्रा के दौरान खुराफाती तत्व किसी तरह की हरकत न करें, ऐसे में उनकी निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं कांवड़ रूट पर सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है। ताकि हरकत करने वालों की पहचान हो सके।

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *