fbpx

समुचित विकास के लिये ‘शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन’ जरूरी

तिगरी मेले में स्वरोस नेटवर्क के शिविर का शुभारंभ

गजरौला। स्वरोस नेटवर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलगांना राज्य के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डाॅ.आरएस प्रवीण कुमार ने तिगरी गंगा धाम में शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के लिये युवाओं व विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिये निरंतर प्रयासरत है। देश में परिवर्तन पाठशालाएं संचालित की जा रही हैं। तेलगांना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में संगठन के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के लिये जागरूक कर रहे हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन द्वारा परिवर्तन पाठशालाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं व विद्यार्थियों से आह्नान किया कि वे उनके संगठन से जुड़ें, स्वयं भी आगे बढ़ें और देश को भी आगे बढ़ाएं। कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, बिना शिक्षा के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती। तिगरी पहुंचने से पूर्व नगर के कुंदन रेस्टारेंट पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.आरएस प्रवीण कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संयोजक जसवंत सिंह, मनोज कुमार, सचिन बडेरा, गुलफाम, डाॅ.अमित कुमार, ब्रह्मपाल उर्फ टीटू, कावेन्द्र सिंह, होरीलाल सिंह, कपिल चावला, ओमप्रकाश सिंह, मनोज गौतम, दयाराम गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment