संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं होता शिकायतों का समाधान

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं होता शिकायतों का समाधान

बदायूं।तहसील सदर में डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।कुछ लोग फिर से पुरानी शिकायतों के निस्तारण नहीं होने पर पहुंचे। उनका कहना था कि पीड़ित केवल अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन उनकी शिकायतों का संपूर्ण समाधान नहीं होता है।

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 73, पुलिस विभाग की 16, विधुत विभाग की चार,

विकास विभाग की चार, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की एक, नगर पालिका परिषद की आठ, समाज कल्याण विभाग की एक, पूर्ति विभाग की छह व परियोजना अधिकारी डूडा की चार सहित कुल 119 शिकायतें आयी। इसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वह प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बदायूँ पुलिस

उन्होंने भूमि संबंधी वादों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर एसएसपी डॉ.ओपी सिंह, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय, तहसीलदार करनवीर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।संपूर्ण

दहेज की मांग

Leave a Comment