राष्ट्रीय पक्षी मोर की सड़क हादसे में मौंत..पुलिस ने शव को बिना पीएम के गड्डे में दबाया,वनविभाग ने गड्डे से मोर के शव को निकलवाकर पीएम को भेजा

राष्ट्रीय पक्षी मोर की सड़क हादसे में मौंत..पुलिस ने शव को बिना पीएम के गड्डे में दबाया,

वनविभाग की टीम ने गड्डे में दबे मोर के शव को निकलवाकर पीएम को भेजा

बदायूं। वन विभाग की लापरवाही शिकायत पर फिर जागी राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पुलिस द्धारा गड्ढे में दबाऐ गये शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है। क्योंकि राष्ट्रीय पक्षी को दफन भी पोस्टमार्टम के तहत ही किया जा सकता है। आज सुबह मुरादाबाद हाईवे पर एक मृत मोर का शव मिला। उस वक्त वन विभाग ने उदासीन रवैया अपनाया।पीआरवी 112 के सिपाहियों ने राष्ट्रीय पक्षी के शव को कपड़े में लपेटकर जंगल में गड्ढा खुदवाकर दफन कर दिया।

जानकारी होने पर पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने उच्चाधिकारियों से अपने एक्स हेंडल के जरिए राष्ट्रीय पक्षी मोर को बिना प्रोटोकांल के दफन करने की शिकायत कर दी‌। तव वन रेंजर आकांक्षा गुप्ता ने वन कर्मियों को भेजकर मोर के शव को गड्ढे से निकलवाने को टीम रवाना कर दी। फिर मोर के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि जानकारी नहीं थी कि बिना पोस्टमार्टम के राष्ट्रीय पक्षी के शव को दफन नहीं किया जा सकता।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment