पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने खा ली चूहे मारने की दवा- मौके पर ही मौंत

पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने खा ली चूहे मारने की दवा- मौके पर ही मौंत बदायूं में एक शख्स को…

पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने खा ली चूहे मारने की दवा- मौके पर ही मौंत

बदायूं में एक शख्स को जब पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो उसने चूहा मारने की दवा खा ली। परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह दवा खाते ही घर से भाग गया और चौराहे पर जाकर गिर गया। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

ये मामला कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। किसान गजराम मौर्य शराब पीने का आदी था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था।

रविवार रात को भी विवाद हो गया जिस पर वह सुबह घर से निकला और शराब पीकर वापस आया।

घर पहुंच तो उसके हाथ में चूहा मारने की दवा थी। बेटी की नजर पड़ी तो उसने हाथ से पैकेट छीनकर फेंक दिया। लेकिन इसके कुछ देर बाद उसने दौबारा पैकेट खरीद लाया और घर में घुसते ही पैकेट फाड़कर मुंह में डाल कर पानी पी लिया।

बदायूँ पुलिस

ये देखते ही परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन वह घर से भाग निकला। ऐसे में परिवार के लोग पीछे-पीछे दौड़े। गजराम चौराहे पर गिर पड़ा और वहीं पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिनले पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे और मामले से संबंधित जानकारी ली।शराब

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *