रूपये लेन-देन को लेकर हुए विवाद के उपरांत ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास- दो भाइयों के विरुद्ध दर्ज हुई रिपोर्ट, एक सप्ताह पूर्व का है मामला
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। रूपये के लेन-देन विवाद पर ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने वाले दो भाइयों के विरुद्ध थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला 22 मई का बताया गया।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली के ग्राम कुर्बानपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अली ने थाना कोतवाली में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया कि 22 मई को ग्राम के ही महबूब अली, मुकीस ने कुछ दिन पूर्व लाही के पैसे को लेकर हुए विवाद के उपरांत अली मोहम्मद के घर के पास खड़े हुए पिता मोहम्मद अली को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का प्रयास किया।

जिसमें मोहम्मद अली, इसाक पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए
जबकि वही खड़ी मोटरसाइकिल यूपी 44 एए 35 12 क्षतिग्रस्त हो गई गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अली को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते ले जाया गया।विवाद
जहां गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने परिजनों को हायर सेंटर अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी मोहम्मद आरिफ ने थाना कोतवाली में मोहम्मद अली, मुकीस के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 338/308/504/506/427 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराइ हैI