बदायूँ में लूट की घटना के बाद पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे-
बदमाशों ने डॉक्टर दंपती के घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लेकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
बदायूं। शहर के लावेला चौक से जोगीपुरा रोड स्थित शिव कुटीर नाम से आवासीय कोठी में संचालित अस्पताल में नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।बदमाश नगदी व सोने की चेन लेकर भागने में सफल हो गए थे।वही डॉक्टर गोविल का मोबाइल जैन मंदिर के पास फेंककर बदमाश फरार हो गए।सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी।
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस बल के साथ एसओजी टीम को भी लगाया है।
इधर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए
पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल बदमाशों की पहचान कराने में जुटी है।बुधवार शाम सात बजे के आसपास पांच नकाबपोश बदमाशों ने डाक्टर दम्पति को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में बंधक बना लिया था। बदमाश करीब 40 हजार का कैश और सोने के झुमके और सोने की चेन लूट ले गये। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ.ओपी सिंह सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था। एसएसपी ने सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस को घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के टीमें गठित की है।
आपको बता दें कि शहर के प्रसिद्ध डॉ. एसएन गोविल ने अपनी कोठी में ही दांतों का अस्पताल संचालित कर रखा है।वहीं, इनकी पत्नी डॉ.मृदुला गोविल स्त्री रोग की जानकार है।देर शाम करीब सात बजे डॉक्टर दंपती को बदायूं क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में जाना था। दंपती वहां जाने की तैयारी कर रहे थे।इस बीच करीब पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश मेन गेट से होते हुये कोठी में दाखिल हो गये।
बदमाशों ने कोठी में घुसते ही डॉक्टर दंपती को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। एक कमरे में लेकर दोनों के हाथों को टैप बांधकर कमरे में बंद कर दिया। शोर शराबा करने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे बुजुर्ग डॉक्टर दंपती सहम गये। इस बीच बदमाशों ने डॉ. मृदुला के कानों के झुमके और गले में पड़ी सोने की चेन उतरवा ली। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरे में दाखिल हुये। जहां अलमारी और बक्शे के ताले तोड़कर करीब 40 हजार की नगदी लूट ली।
बदमाश करीब 20 मिनट तक लूटपाट के इरादे से कमरों को खंगालते रहे। इस बीच एड. तडित माथुर दरवाजे पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटकाया तो अंदर से बंद था। मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं होने पर उन्होंने जैसे ही दरवाजे में धक्का मारा तो लोहे का गेट खुल गया। अंदर देखा तो किसी की आवाज नहीं आयी। इस पर वह हैरान हो गये। अंदर कमरे में पहुंचकर देखा तो दंपती बंधक थे।
घटना की जानकारी पर एसएसपी समेत सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम संहसवीर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को घटना से अवगत कराया है।आज गुरुवार को पुलिस टीमों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाश कैमरे में कैद दिखाई दिए। पुलिस इन कैमरो की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com