fbpx

नौ दिन बाद भी नहीं लगा लापता छात्र का सुराग, बस के आगे लेटीं आक्रोशित महिलाएं, लगाया जाम

नौ दिन बाद भी नहीं लगा लापता छात्र का सुराग, बस के आगे लेटीं आक्रोशित महिलाएं, लगाया जाम

बदायूं। बिल्सी क्षेत्र से लापता छात्र का सुराग नहीं लगने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। नारेबाजी की। पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की तो आक्रोशित महिलाएं बसों के आगे लेट गईं। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा।

गांव नगला डल्लू निवासी नेत्रपाल शाक्य का 14 वर्षीय पुत्र केशव शाक्य गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ता है।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

वह 18 मई को अपने घर से खेलने के लिए निकला था। देर शाम जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। उन्होंने केशव को गांव और आसपास जंगल में काफी तलाश किया, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका।

लापता छात्र 

परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी गुमशुदगी 

अगले दिन नेत्रपाल शाक्य ने इसकी कोतवाली पंहुच कर गुमशुदगी दर्ज कराई। नौ दिन का समय बीत जाने के बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज शुक्रवार दोपहर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली के गेट पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक एके सिंह पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की तो महिलाएं बसों के आगे लेट गईं।नौ दिन बाद

लापता छात्र 

दहेज की मांग

करीब एक घंटे के हंगामे के बाद पुलिस जैसे तैसे लोगों को समझाने में सफल हो सकी।लापता छात्र

इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। बिल्सी सीओ चंद्रपाल सिंह का कहना है छात्र के गुम होने की घटना में जिन लोगों पर शक था, उनको उठाकर पूछताछ की गई है, मगर अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।लापता छात्र का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter