fbpx

रोडवेज के रंग में रंगीं डग्गामार बसों का जिले में हुआ प्रवेश निषेध,

रोडवेज के रंग में रंगीं डग्गामार बसों का जिले में हुआ प्रवेश निषेध,

बदायूं। रोडवेज के रंग में रंगीं डग्गामार बसों का जिले में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। एआरएम धणेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि ऐसी बसों को रोकने के लिए एआरटीओ के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग कराई जाएगी। जहां भी यह बसें नजर आएंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।रोडवेज

उझानी क्षेत्र में सोमवार रात तीन निजी बसें पकड़ी गईं थीं। ये डग्गामार रोडवेज बसों के रंग में रंगीं थीं।

इनके चालक और परिचालक डग्गामार बसों को रोडवेज की बस बनाकर सड़क पर दौड़ा रहे थे। इससे जहां परिवहन निगम को राजस्व की क्षति हो रही थी तो वहीं यात्री भी ठगे जा रहे थे। इस संबंध में मंगलवार को परिवहन निगम की ओर से तीनों बसों के नंबरों के आधार पर बस मालिकों और तीनों चालक-परिचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

रोडवेज

सरकारी रिजल्ट

चालक व परिचालक डग्गामार बसों को रोडवेज की बस बनाकर सड़कों पर लगातार दौड़ा रहे है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन निगम के एआरएम धणेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि ऐसी बसें दोबारा जिले में न घुस पाएं, इसके लिए सख्त चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। एआरटीओ के साथ मिलकर जिले में चेकिंग कराई जाएगी, ताकि ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि अब रोडवेज बसों के रंग में रंगीं बसों का संचालन किसी हाल होने नहीं दिया जाएगा।
पहले भी तीन बार पकड़ी जा चुकी हैं बसेंरोडवेज
सोमवार की रात बसों के पकड़े जाने की घटना पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले भी तीन बार डग्गामार बसों को सीज कर उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। बाद में राजनीतिक दबाव के चलते ये बसें छोड़ दी गईं। अब ये बसें फिर सड़कों पर बिना रोकटोक दौड़ रहीं है।रोडवेज

Installation meter

Leave a Comment