पति एवं नंदोई ने घर में शराब पीकर मचाया उत्पात, विरोध करने पर पत्नी के साथ की मारपीट घायल, घर से धक्के देकर निकाला बाहर-

 विरोध करने पर पत्नी के साथ की मारपीट घायल, घर से धक्के देकर निकाला बाहर- रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम…

 विरोध करने पर पत्नी के साथ की मारपीट घायल, घर से धक्के देकर निकाला बाहर-

रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में पति द्धारा मारपीट नंदोई के साथ घर में बैंठकर शराब पीकर हंगामा मचा रहे लोगों का जब पत्नी ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर महिला के साथ जमकर की   धक्के देकर घर से बाहर निकाला महिला मारपीट हुई गंभीर रूप से घायल महिला ने पति नंदोई सहित 2 लोगों के विरुद्ध नामजद लिखाई रिपोर्ट।मारपीट

जानकारी के मुताबिक ग्राम कौल हाई निवासी सर्वेश पुत्र न मालूम तथा सर्वेश का भाई हरि सिंह उपरोक्त दोनों लोग घर में बैठकर शराब पीकर गाली-गलौज एवं उत्पात मचा रहे थे।

सर्वेश की पत्नी ललिता ने जब उपरोक्त लोगों से ऐसा ना करने को कहा तो दोनों लोगों ने एक राय होकर ललिता के साथ जमकर मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया

तथा मामले की जानकारी किसी को देने पर  जान से मार देने की धमकी देख कर उपरोक्त आरोपी भाग गएI मारपीट में ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई ललिता ने पति सर्वेश नंदोई हरि सिंह के विरुद्ध थाना मुजरिया में धारा 323/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला ललिता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा हैI

उत्तर प्रदेश

मारपीटमारपीट

Installation meter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *