इस्लामनगर में फसल की रखवाली के लिए खेत में दौड़ाए गए करंट की चपेट में आकर महिला की मौंत
बदायूं| थाना इस्लामनगर क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई। वह बुधवार सुबह घास काटने गई थी। उसी दौरान एक खेत में लगे तार से चिपककर उसकी मौत हो गई। तार में विधुत करंट प्रवाहित हो रहा था।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों चोरी से लगाए गए विधुत तार से चिपककर 55 वर्षीय महिला किशवरी की मौत हो गई। किशवरी पत्नी मोला बक्श मुस्तफाबाद मोहल्ले की रहने वाली थी। वह बुधवार सुबह खेतों में घास काटने गई थी।
जानकारी के मुताबिक खेत मालिक ने चोरी से विधुत खंभे से तार खींचकर खेत के चारों ओर बांध दिया गया और उसमें बिजली का करंट भी दौड़ा दिया गया था। उस खेत के बराबर में ही महिला किशवरी घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक महिला विधुत तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से तड़प तड़पकर उसकी मौत हो गई।घटना के वक्त मौके पर महिला के अलावा कोई व्यक्ति नहीं था। बाद में कुछ लोग खेतों की ओर गए तो उन्होंने महिला का शव पड़ा देखा। तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस खेत मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com