बदायूँ में महिला थाने के सामने खड़ी कार एवं उसमें रखी नकदी चोरी-

बदायूँ में महिला थाने के सामने खड़ी कार एवं उसमें रखी नकदी चोरी- दंपति सहित 3 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज बदायूं। महिला आरक्षी को कार से …

Read more

बदायूँ में महिला थाने के सामने खड़ी कार एवं उसमें रखी नकदी चोरी-

दंपति सहित 3 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। महिला आरक्षी को कार से छोड़ने आया परिजन महिला थाना बदायूं के सामने कार खड़ी करके जब लौटा तो कार नदारद थी कार चालक ने कार कार में रखी ₹96800 की नकदी बताते हुए थाना सिविल लाइंस में दंपति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।

थाना सिविल लाइन बदायूं में ग्राम किशनपुर थाना कोतवाली जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर निवासी मनोज पुत्र मेहर चंद ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह महिला आरक्षी ज्योति को रविवार 8 बजे के लगभग अपने अपने आवास से उसे छोड़ने के लिए अपनी कार संख्या यूपी 14 पी 16 सीबी 7135 से बदायूं लगभग 3:30 बजे के लगभग पहुंचा था।

अपनी कार उसने महिला थाना के पास खड़ी कर दी तथा महिला आरक्षी के साथ आवास पर चला गया।

जब रात 8 बजे के लगभग आवास से घर जाने के लिए बाहर आया तो गाड़ी न पाकर वह सन्न रह गया।क्योंकि गाड़ी की सीट पर ₹96800 की नकदी भी एक बैग में रखी थी मनोज ने कस्बा गभाना जनपद अलीगढ़ निवासी गौरव पुत्र यू बेंद्र उसकी पत्नी संध्या शीलू पुत्र यू बेंद्र पर गाड़ी चोरी करने का संदेश जाहिर करते हुए दंपति सहित तीन लोगों के विरुद्ध कार तथा उसमें रखी ₹96800 की नकदी चोरी करने का मामला थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराया है।

बदायूँ पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।चर्चा है मामला इसी अन्य वाद को लेकर तथा बाद में समझौता कराए जाने के उद्देश्य से कराया गया अब देखना है। थाना सिविल लाइन पुलिस के विवेचक इस मामले में मामले की सही तहत तक जाते हैं या चार्जशीट लगाकर न्यायालय को सौंप देते हैं।

महिला

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *