बरातघर से मेंथा तेल चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज से दो चोरों की पहचान हुई
बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के बरातघर में घुसकर चोर सात केन मेंथा तेल चोरी करके ले गए। बाद में दो चोरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। पुलिस ने बरातघर मालिक की तहरीर पर दो नामजद समेत कुछ अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा भंडार कुआं निवासी मोहम्मद नईम के मुताबिक कादरी दरगाह रोड पर उनका अलहम्द नाम से बरातघर है। वहीं उनका एक छोटा सा गोदाम है, जिसमें मेंथा तेल रखा रहता था। उसमें 50-50 लीटर की सात केन में 350 क्विंटल तेल था।
19 अगस्त की रात करीब दो बजे उनके बरातघर में दीवार फांदकर सात-आठ चोर घुस आए। इस दौरान वहां मौजूद दो चौकीदारों की आंख खुल गई, लेकिन वे खामोश रहे। चोरों को खदेड़ने की कोशिश नहीं की। ऐसे में चोर उनके गोदाम में रखा 350 क्विंटल मेंथा का तेल चुराकर ले गए।बाद में चौकीदारों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे।उन्होंने बरातघर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें दो चोरों की असद और आशू पुत्र आफाक उर्फ अबलू के रूप में पहचान हुई। उन्होंने अब दो चोरों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com