बदायूँ में मरीज बनकर आए बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर पीटा,घर में लूटपाट कर हुए फरार
बदायूं।बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मरीज बनकर क्लीनिक पर आए बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बना लिया। उन्हें पीटा और घर में लूटपाट कर फरार हो गए। इस वारदात से मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में गोआश्रय स्थल के नजदीक डॉ.सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल का शिव कुटीर नाम से क्लीनिक है। क्लीनिक के अंदर ही उनका आवास हैं। उनके दो बेटे हैं। उनमें एक डॉ.गीतेश गोविल नोएडा में कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं जबकि दूसरा बेटा गुड़गांव में रहता है।डॉक्टर दंपती ने बुधवार शाम करीब पांच बजे क्लीनिक बंद कर दिया। डॉ. सुरेंद्र गोविल की अधिवक्ता तरित माथुर से मोबाइल पर बात हुई कि शाम 7:30 बजे बदायूं क्लब में मीटिंग हैं। उन्हें वहां उपस्थित रहना है। इससे डॉक्टर शाम करीब सात बजे तैयार उनकी प्रतीक्षा करने लगे जबकि उनकी पत्नी चाय बनाने लगीं।
इसी दौरान पांच-छह बदमाश मरीज बनकर क्लीनिक में पहुंचे।एक बदमाश ने कमर में दर्द बताया तो दूसरे ने बुखार आना बताया।
इस पर डॉक्टर ने उनसे कहा कि वह कल आएं।इस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। यह सुनकर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उन्हें पकड़कर घर के अंदर ले गए।बदमाशों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और डॉक्टर दंपती के हाथ टेप से बांध दिए और लूटपाट शुरू कर दी। उसी दौरान अधिवक्ता तरित माथुर उनके गेट पर पहुंचे। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से आवाज नहीं आई तो उन्होंने डॉक्टर को कॉल की लेकिन बदमाशों ने उन्हें कॉल रिसीव नहीं करने दी।
इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे 40 हजार रुपये, एक सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया और जैन मंदिर के सामने वाला गेट खोलकर भाग गए। इधर, अधिवक्ता ने किसी तरह दरवाजा तोड़वाया। जब वह अंदर पहुंचे तो डॉक्टर दंपती के बंधे हाथ देखकर हैरान रह गए। उन्होंने अधिवक्ता को पूरी घटना बताई।
तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी पहुंच गए। एसएसपी के आदेश पर तुरंत बदमाशों का सुराग लगाने के लिए टीम लगा दी गई।
गनीमत यह रही कि जिस दौरान बदमाशों द्धारा घर में लूटपाट की जा रही थी।उसी दौरान अधिवक्ता तरिथ माथुर वहां पहुंच गए।
इससे बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पकड़े जाने के डर से जो लूटा मिला वही लूटकर चले गए।डॉक्टर दंपती के क्लीनिक में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हैं लेकिन वह काफी समय से खराब हैं। इससे पुलिस को उनसे कोई मदद नहीं मिली। अन्य स्थानों पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शहर में डॉक्टर दंपती के साथ घटना हुई है। पुलिस टीम लगा दी गई है। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com