ज्यादा गहराई में स्नान करने को लेकर पीएसी के जवानों ने गंगा घाट पर कांवड़ियों पर बरसाये डंडे,

ज्यादा गहराई में स्नान करने को लेकर पीएसी के जवानों ने गंगा घाट पर कांवड़ियों पर बरसाये डंडे, रविवार दोपहर गंगा स्नान के दौरान उत्तेजित हुए पीएसी के जवान कछला।भागीरथी …

Read more

ज्यादा गहराई में स्नान करने को लेकर पीएसी के जवानों ने गंगा घाट पर कांवड़ियों पर बरसाये डंडे,

रविवार दोपहर गंगा स्नान के दौरान उत्तेजित हुए पीएसी के जवान

कछला।भागीरथी कछला गंगा घाट पर रविवार दोपहर स्नान कर रहे कांवड़ियों पर कुछ पीएसी के जवान टूट पड़े। उन्होंने कांवड़ियों को खूब डंडे से गिरा-गिराकर पीटा, जिसमें तीन कांवड़िया घायल हो गए। हालांकि इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़िया ज्यादा गहराई में स्नान कर रहे थे। इससे जवानों ने उन्हें बाहर निकाला था।
यह मामला रविवार दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है। उस दौरान कछला गंगा घाट पर अच्छी खासी भीड़ थी। कांवड़ियों समेत हजारों लोग गंगा स्नान कर रहे थे। उसी वक्त कछला निवासी एक युवक ज्यादा गहराई में जाकर स्नान करने लगा। उसे देखकर कई कांवड़िया भी बेरीकेडिंग पार करके ज्यादा गहराई में पहुंच गए।पीएसी

वह गंगा स्नान कर ही रहे थे कि तभी पांच-छह पीएसी के जवान सादा कपड़ों में डंडे लेकर पहुंच गए।

उन्होंने कांवड़ियों को डंडा बरसाते हुए बाहर निकालना शुरू कर दिया।इससे कई लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। उन्हें देखकर कई कांवड़िया किनारे पर नहीं आए। इससे पीएसी के जवान आपा खो बैठे। उन्होंने गंगा के अंदर घुसकर कांवड़ियों को खूब पीटा, जिससे तीन कांवड़ियों को ज्यादा चोट आई है। उनके शरीर पर डंडे की मार से नीले निशान भी पड़ गए।

सचिवालय

इसके बाद कांवड़ियों ने घाट पर हंगामा कर दिया। कुछ लोगों ने पीएसी के जवानों की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इससे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। काफी देर तक घाट पर हंगामा होता रहा। बाद में सभी कांवड़िया अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

बदायूँ पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *