Budaun Police (पर्दाफाश):पत्नी ही निकली पति की हत्यारोपी ,10 दिन बाद पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

पत्नी ही निकली पति की हत्यारोपी,10 दिन बाद पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश पर्दाफाश बदायूं। घर के बाहर सो रहे युवक की फरसे से गर्दन काटकर निर्मम हत्या का …

Read more

पत्नी ही निकली पति की हत्यारोपी,10 दिन बाद पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

पर्दाफाश बदायूं। घर के बाहर सो रहे युवक की फरसे से गर्दन काटकर निर्मम हत्या का पुलिस ने दस दिन बाद खुलासा किया है।युवक की हत्या उसके बराबर में सो रही पत्नी ने मारपीट व उत्पीड़न से तंग आकर की थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर एसएसपी के सामने पेश कर जेल भेजा है। पूरा मामला कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के कस्बा के वार्ड नम्बर आठ का सामने आया था।13 अगस्त की रात 14 अगस्त की सुबह को तेजेंद्र 40 वर्ष पुत्र डोली लाल का खून से लथपथ शव अपने घर के बाहर चारपाई पर मिला था।पास में ही खून से सना फरसा भी पड़ा मिला था।

 

घटना के बाद एसएसपी डॉ ओपी ने घटना का निरीक्षण कर जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस टीम गठित कर मामले की छानबीन में पुलिस को जुटाया। तब कहीं जाकर 10 दिन बाद घटना का खुलासा किया गया।

घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

पुलिस की जांच में मृतक तेजेन्द्र की पत्नी मिथलेश का नाम प्रकाश में आया जिसे उसके घर से गुरुवार सुबह नौ बजे गिरफ्तार किया गया। कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्धारा बताया कि मेरा पति मुझे आये दिन मारपीट कर उत्पीड़न करता रहता था, तथा मेरी पुत्रवधू पर गलत निगाह रखता था।जिससे तंग आकर मैने घटना को अंजाम देने की ठान ली थी।रात में फरसा को धार लगाया और सुबह तीन बजे के आस-पास जब वह गहरी नींद में सो रहा था। उसी समय मैने फरसा से वार कर अपने पति तेजेन्द्र की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।अभियुक्त मिथलेश को एसएसपी के सामने पेश किया गया।एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर घटना का पर्दाफाश किया है। अभियुक्ता को जेल भेजा गया।

बदायूँ पुलिस

हत्यारोपी को गिरफ्तारी करने वाली टीम:-युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी। इस खुलासे में शामिल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, एसआई रोहिताश सिहं, कांस्टेबल विपिन कुमार, दीपक कुमार, महिला कांस्टेबल कौशल कुमारी थाना बिल्सी मौजूद रही।पर्दाफाश

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *