नगर के चौतरफा विकास के लिए जुझारू प्रत्याशी नूरुउद्दीन को जिताए:- पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नूरुउद्दीन के समर्थन में पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने आज नगर में बाजार विल्सनगंज चौराहा मुहीउद्दीनपुर में तूफानी दौरा करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं की नब्ज टटोली तथा पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नूरुउद्दीन को एक कर्मठ जुझारू निर्भीक वचनबद्ध जागरूक लग्न सीन तथा नगर के चौतरफा विकास के लिए वचनबद्ध प्रत्याशी बताते हुए
कहा नगर की जनता को ऐसा प्रत्याशी चुनना चाहिए जो 24 घंटे 365 दिन हर समय उसकी पीड़ा को सुनने के लिए तैयार हैं। और यह काम सिर्फ अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नूरुउद्दीन ही कर सकते हैं उन्होंने वर्ष 2012 में पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर नगर में चौतरफा विकास कराया।
सिर्फ दुआओं की आवश्यकता है उन्होंने लोगों से 11 मई को नगर पालिका अध्यक्ष पद के होने वाले मतदान में प्राथमिकता के साथ बढ़-चढ़कर नूरुद्दीन के पक्ष में मतदान करने का आरोपी उन्होंने कहा 2012 से 2017 तक नूरुउद्दीन के अध्यक्ष पद का कार्यकाल नगर की जनता ने सिर माथे लिया था।उन्होंने नगर का विकास कराने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी पूर्व अध्यक्षों का भी कार्यकाल नगर के जागरूक मतदाताओं ने देखा है इसलिए नगर की जनता एक बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नूरुद्दीन को भारी मतों से विजई बनाएंI
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
पूर्व पीसीसी सदस्य ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा नगर की जनता जागरूक मतदाता किसी के बहकावे में ना आएं नगर के चौतरफा विकास के लिए अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नूरुद्दीन के पास अनेक योजनाएं हैं जिनको उनके अध्यक्ष सुनने के बाद वह धरातल पर उतारेंगे उन्होंने क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से 11 मई को होने वाले मतदान में भारी मतों से जिताने की अपील कीIनगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नूरुउद्दीन ने कहा उन्होंने 2012 में नगर पालिका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जागरूक मतदाताओं ने सौंपी थी उस पर उन्होंने खरा उतरने का काम किया
पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी उन्होंने नगर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका भरसक निदान करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कुछ ऐसे भी लोग पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
जो जनता से बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बेवकूफ बना रहे हैं। उन लोगों से नगर के जागरूक मतदाता यह सवाल करें कि कोरोना काल में कौन कौन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने जनता की पीड़ा को द्वारे द्वारे जाकर सुना उनके दुख दर्द में हाथ बढ़ाया उन्होंने बिना नाम लिए कहा कुछ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऐसे हैं
जिन्होंने अपने घरों के बाहर पूरी तरीके से बैरीकेडिंग करवा रखी थी। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं थी आज वही लोग नगर में जनता के दुख सुख में 24 घंटे साथ देने का लोभावना नारा देकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से जनता को सावधान रहने की जरूरत हैI
इससे पूर्व डार्लिंग रोड पर अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नूरुद्दीन की कोठी पर स्थापित चुनाव कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स दिएI
श्री शेरवानी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नूरुद्दीन के पक्ष में द्वार-द्वार घर घर जाकर मतदाताओं से 11 मई को होने वाले मतदान में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कीI
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सचिवालयजालौन अरशद अली खान सपा नगर अध्यक्ष शोएब नकवी नवनिर्वाचित निर्विरोध पालिका सदस्य शहाबुद्दीन,गयासुद्दीन पूर्व पालिका सदस्य हाजी निहालउद्दीन शाहिद अली खांन,काशिफ अली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थेI
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com