fbpx

गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय ने पास की नीट की परीक्षा, हासिल की 622वीं रैंक,

गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय ने पास की नीट की परीक्षा, हासिल की 622वीं रैंक,

बदायूं। कछला निवासी बिजनेसमैन हरेंद्र कुमार उपाध्याय के छोटे बेटे विभु उपाध्याय ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी 622 वीं रैंक आयी है। विभु कछला गंगाघाट पर होने वाली आरती में हिस्सा लेते रहे है। उनका कहना है कि इससे उनके मन को शांति मिलती है।

 

करीब सालभर पहले वह कोटा चले गए थे। वहां पर उन्होंने नीट की तैयारी की और सफलता हासिल की। उन्होंने 720 में से 622 अंक हासिल किए हैं।

उघैती निवासी वेदांत कुमार ने उघैती शर्की के पूर्व प्रधान के बेटे हैं। इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर ही तैयारी की और 641 नंबर हासिल किए। इधर बिल्सी के मोहल्ला संख्या पांच देववाणी रोड निवासी कुलदीप वार्ष्णेय की पुत्री हिमानी वार्ष्णेय ने भी 720 में से 641 अंक प्राप्त किया।

 

 

नीट

नीट परीक्षा रिजल्ट 2023

मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज निवासी अबरार हुसैन के छोटे पुत्र फराज हुसैन ने भी परीक्षा पास की। उन्होंने 637 अंक पाकर एमबीबीएस में अपना स्थान पक्का किया। इधर, तहसील क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली निवासी किसान भुवनेश्वर यादव के पुत्र शोभित यादव ने नीट में 637 अंक पाकर एमबीबीएस में अपना स्थान बनाया है।

 

नीट

सचिवालय

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter