नवविवाहिता ने पूर्व पालिका सभासद सहित आठ परिजनों के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट-

नवविवाहिता ने पूर्व पालिका सभासद सहित आठ परिजनों के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट – सहसवान| नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी एक महिला ने…

नवविवाहिता ने पूर्व पालिका सभासद सहित आठ परिजनों के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट –

सहसवान| नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी एक महिला ने पूर्व सभासद सहित 8 लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में दहेज उत्पीड़न शारीरिक उत्पीड़न के साथ ही जान से मार देने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI

नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी एक नवविवाहिता ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मोहल्ले का ही अलीम चौधरी पुत्र मोहम्मद आकिल पूर्व पालिका सभासद 1 अगस्त को दोपहर 11 बहला-फुसलाकर भगा ले गया और प्रार्थिनी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर निकाह  भी कर लिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस बेबसाइट

दहेज शारीरिक उत्पीड़न व जान से मार देने की धमकी की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

निकाह से पूर्व तथा बाद में भी उपरोक्त शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा प्रार्थी से अलीम चौधरी ने मायके से पूर्व में ₹200000 नगद एक जोड़ी झाले सोने के  नाक की बेसर एक हार टीका चार चूड़ी सोने की और 1 जोड़ी पाजेब चांदी की षड्यंत्र बदनियति से वरगला कर ले गया।

और जबरदस्ती घर में पति-पत्नी की तरह रखा लेकिन अलीम चौधरी उसके पिता मोहम्मद आकिल उसकी मां रुखसाना व बहनोई सानू पुत्र छमक और सफात पुत्र राहत बहन सुहाना व शबाना बेटा कलीम पुत्र आकिल ने एक राय होकर 16 फरवरी 2023 को समय करीब 2:30 बजे दिन के प्रार्थिनी नवविवाहिता साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की नियत से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।नवविवाहिता

मारपीट में प्रार्थिनी के काफी चोटें आई अभियुक्तगणों ने धमकी दी कि अब साली को हम नहीं रखेंगे और इसका शारीरिक शोषण कर देह व्यापार में धकेलने की धमकी दी। साथ  ही उपरोक्त लोग प्रार्थिनी को घर व बाहर के अनजान व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं। नवविवाहिता के मना करने पर अलीम चौधरी अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है।और कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देता है।नवविवाहिता

जिसकी शिकायत पुलिस में 16 फरवरी को कोतवाली सहसवान में की।

पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली और एक कोरे कागज पर दस्तखत करा लिए और कह दिया कि कार्यवाही हो जाएगी। लेकिन कोई रिपोर्ट अभियुक्तगणों के विरुद्ध दर्ज नहीं की और न ही कोई कार्यवाही हुई। जबकि सभी अभियुक्तगण प्रार्थिनी को उसके परिजनों को जान से मार देने की धमकी देते घूम रहे है।

प्रार्थिनी नवविवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डीआईजी महोदय बरेली पुलिस महानिदेशक

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग लखनऊ अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली आदि को भी  प्रार्थना पत्र देकर नवविवाहित पीड़िता ने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। जिनके हस्तक्षेप के बाद थाना कोतवाली में अपराध संख्या 263 वर्ष 2023 धारा 498 ए307/323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा हैI पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैI

 

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *