सहसवान कोतवाली में दहेज उत्पीडन को लेकर दो अपराध पंजीकृत

सहसवान कोतवाली में दहेज उत्पीडन को लेकर दो अपराध पंजीकृत रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग 2 मामलों में दहेज उत्पीड़न…

सहसवान कोतवाली में दहेज उत्पीडन को लेकर दो अपराध पंजीकृत

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग 2 मामलों में दहेज उत्पीड़न की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी नगीना पुत्री शहजाद ने थाना कोतवाली सहसवान में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया कि मेरी शादी रिजवान पुत्र राजा निवासी मोहल्ला कटरा सिकंदराराऊ जनपद हाथरस के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति रिजवान ससुर राजा सात साबरी नंद सायरा देवर अरमान फरमान आदि लोग चार पहिया वाहन की मांग करने लगे तथा मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न प्रारंभ कर दिया।दहेज

नगीना ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 498ए 323 ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

वही थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरपुर मानपुर निवासिनी नीरज पत्नी प्रेम सिंह ने थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम समसपुर कुबरी निवासी शिशुपाल पुत्र चंद्रभान के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार 29 जून वर्ष 2019 को शादी हुई थी।

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन

शादी के उपरांत वादिया ने 2 बच्चों को जन्म दिया जिनका मायके वालों द्धारा सही उपचार न कराए जाने के कारण मृत्यु हो गई नीरजा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उपरोक्त लोग शादी के बाद से ही दहेज कम लाने को प्रताड़ित करने लगे तथा अक्सर मारपीट करते रहते हैं उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर कहा कि जब तक तुम अपने मायके से मोटरसाइकिल लाकर नहीं दोगी तब तक तो हमारे घर में नहीं रहोगे उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।

नीरजा ने पति शिशुपाल पुत्र चंद्रभान सास मुन्नी देवी पत्नी चंद्रभान पूरन जसवीर पुत्र गण चंद्रभान धर्म पति पत्नी पूरन संगीता पुत्र जसवीर को नामजद कराते हुए धारा 498/323/504 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों दहेज उत्पीड़न के अपराध पंजीकृत कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।दहेज

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *