तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को रौंदा, एक की मौके पर ही मौंत,

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को रौंदा, एक की मौके पर ही मौंत, व एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल-

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।तेज रफ्तार बदायूं मेरठ राज्य मार्ग टोल नंबर 4 के निकट पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन में पीछे से आ रहे लगेज वाहन तेज रफ्तारट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वाहन में बैठे एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जबकि एक मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई मौके पर पहुंची राहगीरों के सहयोग से जैसे तैसे मजदूरों को पिकअप वाहन से बाहर निकाल कर उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान भेजा।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

जहां प्रथम उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन मजदूरों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया शेष मजदूरों को उनके घर जाने की इजाजत दे दी घटना को अंजाम देने वाले लगेज वाहन ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।तेज रफ्तार

जानकारी के मुताबिक यूपी 24-एटी/0775 पिकअप वाहन चालक बदायूं जनपद से मजदूरों को भाड़े पर पंजाब प्रदेश के जनपद होशियारपुर में लाने ले जाने का काम करता है।तेज रफ्तारतेज रफ्तारबताया जाता है। कि पिकअप वाहन चालक ने जनपद बदायूं के पंजाब जनपद की जिला होशियारपुर जाने वाले मजदूर परिजनों से मोबाइल पर संपर्क किया तथा थाना कोतवाली बिसौली थाना कोतवाली उझानी थाना कोतवाली सहसवान आदि स्थानों से डेढ़ दर्जन से ज्यादा मजदूर एवं बच्चों को पिकअप वाहन में बिठाकर तीव्र गति से बदायूं मेरठ राजमार्ग से दिल्ली की ओर जा रहा था

 

कि शाम 5:45 बजे के लगभग उपरोक्त पिकअप चालक टोल नंबर 4 के पास पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए पहुंचा जैसे ही पिक अप वाहन चालक पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर सड़क मार्ग पर मुड़ा बदायूं की ओर से तीव्र गति से दिल्ली की ओर जा रहे लगेज  वाहन ट्रक एचपी/38Y6933 ने पिकअप में जबरदस्त टक्कर मार दी।तेज रफ्तारजिससे पिकअप वाहन टकराने के बाद पलट गई और उसमें बैठे मजदूर पफ गांव निवासी कोतवाली बिसौली के रमेश पाल पुत्र न मालूम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी वर्षा देवी 30 वर्ष पुत्र शिवम 3 साल घायल हो गए किसी वाहन में थाना कोतवाली उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी उर्मिला पत्नी नन्हे लाल नन्हे लाल का पुत्र कर्ण 11 वर्ष आर्यन 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए

 

 

व उझानी निवासी संजीव पुत्र राजीव 8 वर्ष ही गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों में मजदूर नूर बानो पत्नी इलियास इलियास के 10 वर्षीय पुत्र भूरा 6 वर्षीय पुत्र अरमान खुद इलियास थाना कोतवाली मुजरिया के ग्राम कुआं टांडा निवासी

 

नेमसिंह पुत्र मंगली राम  उर्वशी पत्नी रक्षपाल तथा ग्राम आजा वर थाना कोतवाली बिसौली निवासी रामजीत पुत्र मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हुएतेज रफ्तार

 

 

जो पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इधर उधर जाकर छुप गए सीएचसी सहसवान पहुंचे सभी घायलों को चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी डॉक्टर विक्रम सिरोही तथा स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने आनन-फानन में सभी घायलों को प्रथम उपचार उपलब्ध कराया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।तेज रफ्तार

 

जबकि  सचिवालयमामूली रूप से घायल मजदूरों को उनके घर जाने की इजाजत दे दी पुलिस ने मृतक रमेश पाल मजदूर के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।मामले की जानकारी रमेश पाल के परिजनों को दे दी गई हैI

Leave a Comment