पेट्रोल में पानी निकलने की सूचना पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार

पेट्रोल में पानी निकलने की सूचना पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार

बदायूँ।पेट्रोल में पानी निकलने की शिकायत होने पर तहसीलदार पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। तहसीलदार ने पेट्रोल का सैंपल लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को मामले से अवगत कराया है। वहीं, पंप मालिक के मुताबिक टैंक में नमी आने के कारण ग्राहक को पानी की मिलावट का अंदेशा हो रहा है।

मामला बिसौली नगर का है। मंगलवार को मेरठ के विमल कुमार अपनी कार से कुंवरगाव जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में पड़े पेट्रोल पंप से अपनी कार में 3200 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। आरोप है कि कार बमुश्किल पांच किलोमीटर चली होगी, लेकिन बाद कार बंद हो गई। विमल कुमार ने कंपनी से शिकायत की। कंपनी वाले कार को अपने वर्क शॉप ले गए। वहां कार का टैंक की जांच की। जहां पेट्रोल में पानी निकला। विमल कुमार और कार कंपनी के कर्मचारी पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां पेट्रोल पंप मालिक राहुल गोयल से शिकायत की। वहीं, किसी की सूचना पर बिसौली तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पेट्रोल का सैंपल लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को मामले से अवगत कराया है। पंप मालिक राहुल गोयल ने बताया कि गर्मी के मौसम में टैंक में नमी आ जाती है। पेट्रोल में कोई मिलावट नहीं है।

Leave a Comment