डायल 112 पुलिस को 22 दिन में 182 बार कॉल करके परेशान करने बाले आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-

डायल 112 पुलिस को 22 दिन में 182 बार कॉल करके परेशान करने बाले आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-

बदायूं। डायल 112 पुलिस को परेशान करने की मंशा से एक व्यक्ति बार बार फोन कर पुलिस को लड़ाई झगड़ा करने की झूठी सूचना देकर दौड़ाता आ रहा था। जुलाई माह के 22 दिन में 182 झूठी सूचना देकर पुलिस को दौड़ाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की है।

पूरा मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कटरा सादातगंज का सामने आया है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बदायूँ पुलिस

डायल 112 पर तैनात हेडकांस्टेवल नरेन्द्र कुमार ने द्धारा दर्ज कराये गये मुकदमे में बताया है।

कि कटरा सादातगंज निवासी नेत्रपाल पुत्र जमादार ने आठ जुलाई से 30 जुलाई तक कुल 22 दिन में 182 बार कॉल कर मारपीट की झूठी सूचना दी। नेत्रपाल अलग अलग नंबर से एक दिन में कई कई बार मारपीट की सूचना देता आ रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंचती है। तो न तो कॉल करने वाला ही मिलता है न ही फोन लगता है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

डायल 112

सचिवालय

Leave a Comment